वेटिंग कॉल चालू या बंद कैसे करें? Call Waiting Activate Hindi
कॉल वेटिंग एक्टिवेट करने से आपको कॉल करने वाले परेशान नहीं होंगे और आपका भी कोई महत्वपूर्ण कॉल मिस नहीं होगा.
Call Waiting In Hindi – कॉल वेटिंग क्या है?
कई बार जब हम किसी को कॉल करते है तो हमें यह सुनने को मिलता है “आपने जिस व्यक्ति को कॉल किया है वो अभी किसी दुसरे कॉल पर व्यस्त है कृपया इंतजार करे या थोड़ी देर बाद पुनः कॉल करे“
साथ ही साथ कई बार जब हम किसी को कॉल करते है तो हमें कुछ इस प्रकार से सुनने को मिलता है “जिस व्यक्ति से आप बात करना चाहते है वो किसी दुसरे नंबर पर व्यस्त है” और कॉल अपने आप कट जाता है.

ऐसे में जाहिर सी बात है की आप भी चाहते होंगे की जब कोई व्यक्ति आपको कॉल करे और उस समय आप किसी अन्य कॉल पर व्यस्त हो तो दुसरे व्यक्ति का कॉल वेटिंग लग जाए.
मतलब दूसरा व्यक्ति जो आपको कॉल करे उसे सुनाई दे “आपने जिस व्यक्ति को कॉल किया है वो अभी किसी दुसरे कॉल पर व्यस्त है कृपया इंतजार करे या थोड़ी देर बाद पुनः कॉल करे” और आपके मोबाइल पर टू-टू-टू-टू करके नोटिफिकेशन आये की आपके नंबर पर कोई दूसरा कॉल आ रहा है.
Call Waiting Activate कैसे करे?
स्टेप-1 सबसे पहले आपको अपने फोन में डायलर ओपन करना है, और एक नंबर डायल करना है *#43# और कॉल करना है.

नोट: यदि आपके मोबाइल में दो सिम कार्ड है तो आपको उसी सिम से कॉल करना है जिस सिम पर आप Call Waiting एक्टिवेट करना चाहते है.
स्टेप-2 कॉल करते है आपके सामने कुछ इस प्रकार का मैसेज फ़्लैश होगा जिसमे लिखा होगा की Call Waiting. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

जब भी आप इस सेटिंग को हटाना चाहते है तो फिर से आपको यही नंबर डायल करना होगा.
Call Waiting Deactivate कैसे करे?
स्टेप-1 अपने फोन में डायलर ओपन करना है, और यही नंबर डायल करना है *#43# और कॉल करना है.

नोट: यदि आपके मोबाइल में दो सिम कार्ड है तो आपको उसी सिम से कॉल करना है जिस सिम पर आप Call Waiting डीएक्टिवेट करना चाहते है.
स्टेप-2 कॉल करते है आपके सामने कुछ इस प्रकार का मैसेज फ़्लैश होगा जिसमे लिखा होगा की Call Waiting : Service has been Disabled जैसा निचे फोटो में है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से Call Waiting Activate or Deactivate कर सकते है.
उसे बाद जब भी आप किसी दुसरे कॉल पर व्यस्त होंगे तो आपको कॉल करने वाले समझ जायेंगे की अभी आप बात कर रहे है और वो इंतजार करेंगे की आप उनका फ़ोन कब उठाएंगे.
अब आपकी बारी कृप्या शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल How to Activate Call Waiting – Hindi आपको बेहद पसंद आया होगा.
यदि यह आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इस Article को उसके साथ Whatsapp और Facebook पर Share करे. ताकि वे भी इसके बारे में जान पायें.
आपका कीमती समय निकलकर इस Article को पढने केलिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
0 Comments