Ticker

6/recent/ticker-posts

Bihar Ration Card & Mobile Number Link Online 2021 | बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे?

 

Bihar Ration Card & Mobile Number Link Online 2021 | बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे?


यदि आप भी Bihar Ration Card & Mobile Number Link करना चाहते है, तो यह आर्टिकल बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? आपको अंत तक जरुर पढना चाहिए.

Bihar Ration Card & Mobile Number Link Online  बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे?

Link Ration Card With Mobile Number Bihar

आर्टिकलबिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
लाभार्थीबिहार राज्य के लोग
ऑफिसियल वेबसाइटSfc.Bihar.gov.in
हेल्पलाइन नंबर+91-612-2223051

बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने से क्या लाभ है?

Bihar Ration Card & Mobile Number Link करने से आपको यह लाभ होगा की जब भी आपका राशन आ जायेगा आपके मोबाइल पर SMS आयेगा. जिससे आप समय-समय पर आपना राशन उठा पायेगे.

बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक कर बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप-2 आगे अब आपको Services में Register Your Mobile के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.

Ration Card Mobile Number Link Bihar

स्टेप-3 रजिस्टर योर मोबाइल पर क्लिक करते ही एक पेज खुल के आएगा जिसमे आपको आपना District, Block , FP Shop , Customer Name तथा Mobile No डाल के Register के बटन पर क्लिक करना है.जैसे निचे फोटो में है.

बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

स्टेप-4 रजिस्टर पर क्लिक करते ही कुछ इस प्रकार का पेज आपके सामने आएगा.जैसे निचे फोटो में है.

Link Ration Card With Mobile Number Bihar

अब आपको Ok के बटन पर क्लिक करना है. ओके पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल नंबर आपके राशन कार्ड से जुड़ जायेगा.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है.


FAQ: Bihar Ration Card & Mobile Number Link करने से संबंधित सवाल-जवाब

Q1. FP Shop क्या है?

Ans: FP Shop वो दुकान है जहाँ से आपको उचित मूल्य पर राशन मिलाता है. सभी पंचायत में अलग-अलग Fp Shop होते है. डाइरेक्ट कहे तो FP Shop आपके डीलर की दुकान को कहते है.

Q2. बिहार राशन कार्ड में नया नंबर कैसे जोड़े?

Ans: ऊपर बताये गए 4 स्टेप्स को फॉलो कर आप बड़ी ही आसानी से Bihar Ration Card में आपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है.

Q3. बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans: बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट Sfc.Bihar.gov.in है. इस वेबसाइट पर जाके आप आपने राशन कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कर सकते है.

Q4. क्या राशन कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर जोड़ सकते है?

Ans: जी हाँ , हाल में ही ये सुविधा भी ऑनलाइन कर दी गई है अब आप घर बठे ही आपने मोबाइल या लैपटॉप से राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ सकते है.


निचे कमेंट में अपने सवाल जरुर पूछे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Bihar Ration Card & Mobile Number Link करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.


यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे जरुर पूछियेगा मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के अन्दर दूंगा.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Post a Comment

0 Comments